नाले में डूबने से एक किशोर की मौत

जयपुर। अमानीशाह नाले में नहाने गए एक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया दिया गया है वहीं शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया। जहां दिन में मृतक का पोस्टर्माटम करा  शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। थानाधिकरी संजय कुमार आर्य ने बताया कि मृतक किशोर की पहचान अजय (17) पुत्र गोपाल नायक निवासी फौजी कॉलोनी शास्त्रीनगर के रुप मे हुई है। जानकारी में सामने आया कि मृतक दोहपर को थाना के पिछे अमानीशाह नाले में खड्डों में भरे पानी में नहाने आया था। इस दौरान मिट्टी ढ़हने से मृतक अजय पानी में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो  गई। पानी में तैर रही मृतक की लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और गोताखोरो की मदद से उसकी लाश को बाहर निकाला गया।

A teenager dies due to drowning in Amanishah Nullah