मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का पलटवार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File photo - Satish poonia
Jaipur News । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां  ने पलटवार किया है।
 
डॉ. पूनियां ने कहा कि राजस्थान के इतिहास की सबसे कमजोर मौजूदा गहलोत सरकार खंडित  एवं अंतरकलह में डूबी हुई है। केंद्र सरकार,  गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा पर  अशोक गहलोत द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद एवं झूठे हैंl गहलोत सरकार के शासन में प्रदेशभर में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है, इनको बाड़ेबंदी से फुर्सत नहीं हैl गहलोत सरकार खुद ही गिरने वाली हो तो भाजपा ने बचाने का ठेका नहीं ले रखा है, अंतर्विरोध की सरकार है जो राजस्थान का भला नहीं कर सकती, राजस्थान के इतिहास में ऐसी कोई कमजोर सरकार नहीं आईl कांग्रेस पार्टी देश के ढाई प्रदेशों में ही सिमटी हुई है, राजस्थान में भी कांग्रेस की विदाई तय हैl
 
 राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि सुधार कानूनों व कांग्रेस सरकार के अस्थिर होने को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल की कार्यप्रणाली को लेकर की गई टिप्पणी को ओछी व निंदनीय बताते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे माननीयों के खिलाफ अशिष्ट आचरण का बयान देना संसदीय मर्यादाओं के विपरीत है और यह मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। 

डॉ. पूनियां ने कहा कि राष्ट्रपति व राज्यपाल को लेकर मुख्यमंत्री के शब्दों का चयन और उनकी भाव-भंगिमा असंसदीय व लोकतंत्र को कमजोर करने वाली है। यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री ने माननीयों के खिलाफ बयानबाजी की हो, इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया के सामने लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए कहा था कि अगर जनता राजभवन घेर लेती है, तो उनकी जिम्मेदारी नहीं होगी। माननीयों के खिलाफ लगातार ऐसी बयानबाजी करके अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गंभीर ठेस पहुंचा रहे है। 

डॉ. पूनियां ने कहा कि बेहतर होता कि मीडिया से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, बिजली दरों में कमी करने, किसानों की कर्जमाफी करने, भ्रष्टाचार पर कोई ठोस नीति अपनाने और राज्य में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते और नये विकास कार्यों की घोषणा करके जनता को लाभान्वित करने का प्रयास करते। गहलोत द्वारा आपसी विद्रोह व अंर्तद्वंद्व से जूझती कांग्रेस सरकार को नहीं संभाल पाने का ठीकरा एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ना उनकी हताशा व कुंठा को प्रदर्शित कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर उपलक्ष्य में आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम मंर मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला और भाजपा नेताओं पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के आरोप भी लगाए थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम