मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजनता को दी बड़ी राहत, क्या पढ़े

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo - Chief Minister Ashok Gehlot

Jaipur। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने अपनी सरकार की योजना जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) बनाने के मामले में प्रदेश की आमजनता को राहत देते हुए राज्य में जन आधार कार्ड बनाने वाले के पास अगर राशन कार्ड (Ration card) नहीं है तो भी उनका आवेदन निरस्त नहीं किया जाएगा। राजस्थान जन आधार प्राधिकरण (Rajasthan Jan Aadhaar Authority) के महानिदेशक ने एक आदेश जारी कर राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर्स (District Collectors) को ये निर्देश दिए हैं।

पिछले कुछ समय से ये शिकायतें आ रही थी कि जन आधार कार्ड के आवेदन के दौरान राशन कार्ड की कॉपी अपलोड नहीं करने पर आवेदक का आवेदन निरस्त किया जा रहा था। आवेदन निरस्त करने से उक्त आवेदक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Chief Minister Chiranjeevi Yojana) सहित सरकार के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) का लाभ नहीं मिल रहा था।

लगातार मिल रही इन शिकायतों को देखते हुए सरकार ने जनआधार में राशन की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय किया है। साथ ही राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की ओर से आज एक आदेश जारी करते हुए सभी कलेक्टर्स को ये निर्देश दिए कि उनके यहां जन आधार के लिए आने वाले आवेदन में अगर राशन कार्ड की कॉपी नहीं भी है तो भी उसे मंजूरी दे।

आवेदन के साथ कौनसे दस्तावेज जरूरी

 

परिवार के मुखिया का बैंक खाते का विवरण
मुखिया व एक अन्य सदस्य के आधार कार्ड की कॉपी या उसके पंजीयन की रसीद
परिवार के सदस्यों के अलग-अलग फोटो।

क्या है जनआधार कार्ड

देश में जिस तरह यूनीक आईडी की तरह हर व्यक्ति का आधार कार्ड होता है। ठीक उसी तरह राजस्थान के मूल निवासियों या यहां 10 साल से ज्यादा समय तक रहने वाले परिवारों के लिए यह राज्य की यूनीक आईडी है। यह कार्ड व्यक्तिगत न बनकर पूरे परिवार का एक साथ बनता है।

इसी कार्ड के जरिए राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के लोगों को मिलता है। पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय यह कार्ड भामाशाह के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम गहलोत सरकार ने बदलकर जन आधार कर दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम