मुख्यमंत्री गहलोत का एक और सराहनीय कदम हाथी पालकों को 15 सौ रूपये प्रतिदिन सहायता

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

Jaipur News। राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन और पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंधों के कारण हाथी पालकों की आजीविका प्रभावित होने के क्रम में उनकी आर्थिक मदद करेगी। हाथियों की देखभाल पर खर्च के लिए हाथी पालक महावतों को आर्थिक सहायता देने का संवेदनशील निर्णय लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाथी गांव के हाथी पालकों को 17 अप्रेल 2021 से 31 मई 2021 की अवधि के लिये हाथियों के भरण-पोषण हेतु 1500 रूपये प्रतिदिन प्रति हाथी की दर से 57.37 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत ‘कोविड-19 राहत कोष’ से हाथी कल्याण संस्थान, जयपुर के खाते में हस्तान्तरित कर दी गई है।

पिछले वर्ष भी हाथी पालक परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट को देखते हुए हाथियों के भरण-पोषण एवं उन पर निर्भर परिवारों के सहयोग के लिए मार्च 2020 से दिसम्बर 2020 की अवधि के लिए हाथी कल्याण संस्था, जयपुर को 4.21 करोड़ रूपये से अधिक की सहायता राशि आवंटित की थी।