मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 83 सदस्यों का 5 लाख का कैशलेस बीमा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Jaipur। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं पत्रकारों के लिए सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी (उपनिदेशक) रितेश कुमार शर्मा की उपस्थिति मंे गुरूवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए शिविर का आयोजित किया गया।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि प्रेस क्लब सदस्य एवं पत्रकारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपए का कैशलैस मेडिक्लेम मिल सके इसके लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पहले दिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से 83 पत्रकार परिवार का रजिस्ट्रेशन किया गया।

वहीं 17 सदस्यांे का जन आधार कार्ड बना। इस दौरान तीन काउण्टर पर रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रोद्यौगिकी संचार विभाग के (एसीपी) उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया। कोरोना गाइड लाइन की पालना में शिविर आयोजित किया गया।

क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड हेतु एनरोलमेन्ट की स्लिप आवष्यक है। जिन सदस्यों के पास जन आधार कार्ड नहीं है, उन्हें पहले जनआधार कार्ड एनरोलमेन्ट करवाना होगा।

जन आधार कार्ड एनरोलमेन्ट की स्लिप से भी चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। जन आधार कार्ड एनरोलमेन्ट हेतु परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, महिला मुखिया की बैंक पासबुक अवश्य लानी होगी। जिसका जन आधार कार्ड नही बना हुआ है, उनका जन आधार कार्ड भी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यवी गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, ओमवीर भार्गव सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.