Jaipur।अशफाक कायमखानी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Chief Minister Ashok Gehlot) ने चिंता जाहिर करते हुये कहा है कि कई लोग लापरवाही और जानकारी के अभाव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana)में जुड़ नहीं रहे हैं।
वो फिर से सबसे अपील करते है कि 30 अप्रैल तक इलाज के लिए जारी मेडिकल चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लें जिससे 1 मई से उन्हें परिवार सहित 5 लाख रूपये के बीमा का लाभ मिल सके। इस योजना में कोरोना का इलाज भी शामिल है।
सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाली युवा पीढ़ी से गहलोत ने आह्वान किया है कि अपने आसपास के लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी दें और नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर उनका योजना में रजिस्ट्रेशन करवाएं।
मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि यदि 1 मई के बाद प्रदेश में कोई अस्वस्थ हो तो उसे अपने इलाज के लिए स्वयं कोई राशि खर्च ना करनी पडे़ क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन उनके लिए बीमा कंपनी पेमेंट नहीं करेगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना द्वारा उनका निशुल्क इलाज हो एवं वो स्वस्थ होकर निरोगी राजस्थान के सपने को साकार कर सकें।