Jaipur। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बुधवार को असम तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) केरल (Kerala) के दौरे पर रहेंगे। गहलोत व पायलट इन क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं (Election meetings) को संबोधित करेंगे। गहलोत एक अप्रैल को असम (Assam) के विभिन्न क्षेत्रों में रहेंगे। आलाकमान ने गहलोत को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी हैं, जबकि केरल में पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 मार्च को शाम 4 बजे गुवाहाटी (असम) के लिए रवाना होंगे। उनका रात्रि पड़ाव गुवाहाटी में रहेगा। एक अप्रैल को गहलोत दोपहर साढ़े बारह बजे बोंगागांव, अपराह्न तीन बजे पताचरकुची तथा शाम छह बजे गुवाहाटी में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का रात 9 बजे गुवाहाटी से जयपुर के लिए रवानगी का कार्यक्रम है।
दूसरी तरफ पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट केरल में बुधवार शाम से विभिन्न कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव अभियान कार्यक्रम को गति देंगे। पायलट बुधवार को 3.30 बजे पूवाचल में के.एस. सबरीनाथन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे 4.30 बजे वातपारा में पीएस प्रशांत, 5.30 बजे नेम में के. मुरलीधरन, शाम 6.30 बजे वट्टीयोर्कवु में वीना एस नायर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में शामिल होंगे।
News Topic : Jaipur,Ashok Gehlot,Sachin Pilot,Kerala,Assam,Election meetings