राजस्थान में मानसून के कमजोर पड़ा , गर्मी असर दिखाने लगी 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। मानसून (monsoon) की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था से उत्तर दिशा में (हिमालय की तरफ) शिफ्ट हो रही है। इससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित होने लगी है।

इसका असर राजस्थान में मानसून (monsoon in rajasthan) पर भी पड़ा है और बारिश नहीं हो रही है। राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ गया है। पिछले तीन दिनों से राज्य में बारिश में कमी होने से गर्मी बढ़ने लगी है। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में लोग पसीने से तर हो रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फिलहाल राजस्थान में बारिश के आसार नहीं है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले सात दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। फिलहाल अगले पांच से सात दिनों में भारी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं है। 17-18 अगस्त तक मानसून में बदलाव होगा। तब फिर से बारिश होना शुरु होगी।

उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था से उत्तर दिशा में (हिमालय की तरफ) शिफ्ट हो रही है। इससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित होने लगी है। इसका असर राजस्थान में मानसून पर भी पड़ा है और बारिश नहीं हो रही है।

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार जयपुर में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे। पिछले 24 घंटों में जयपुर का तापमान 34 डिग्री रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर जिले में 40 डिग्री रहा। इसी तरह चूरू जिले में 38 डिग्री और बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान 37 डिग्री के आसपास रहा। वहीं सबसे कम तापमान डबोक एयरपोर्ट, उदयपुर में 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम