
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बूथ विस्तारक योजना की कार्यशाला का आयोजन
जयपुर । भाजपा एस.टी. मोर्चा के बूथ विस्तारक योजना, मेरा बूथ-कमल का बूथ के तहत नियुक्त किए गए विस्तारकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर हुआ। इसका शुभारभ राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीना, मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व जनजाति के अल्प बूथ विस्तारक प्रभारी हेमराज मीणा ने किया।
वी. सतीश ने कार्यशाला को सबोधित करते हुए कहा कि वाजपेयी ने अपनी सरकार में तीन मंत्री जनजाति समाज से बनाये थे। भाजपा यह सोचती है कि एसटी, एससी को बराबरी का हक केवल समाज में ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों में भी मिलना चाहिए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है भाजपा कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्षय केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है। पार्टी का नेतृत्व शासन में नहीं सेवा करने में यकीन रखता है।
चन्द्रशेखर ने विस्तारकों को सबोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत सच्चे देशभक्त लोगों का देश है और हमें संस्कारी भाजपा का विस्तार करना है। संगठन के विस्तार के लिए कार्य करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाभार्थी जन संवाद कार्यक्रम से बौखलायी कांग्रेस अब यह सोचने लगी है कि अगर चार-पांच बार मोदी राजस्थान आ गये तो हमारा क्या होगा।
विस्तारकों को समझाते हुए चन्द्रशेखर ने कहा कि देश का हर समझदार देशहित में समर्पित नागरिक यह मानता है कि देश का लाभ वन नेशन-वन पोल में ही है। हमारा लक्ष्य निरन्तर भारतीय जनता पार्टी की जनहितकारी रीतियों और नीतियों का प्रसार करना होना चाहिए।
ताकि उज्जवल भारत के सुदृढिक़रण एवं पुर्ननिर्माण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकें। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश महामंत्री खेमराज गरासिया, प्रदेश मंत्री नारायण मीणा, मेघराज मीणा, 12 जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं 37 विधानसभाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।