
जयपुर। विधायकों की विकास कार्यों को लेकर कई मंत्रियों के प्रति नाराजगी के सवाल पर कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है विकास कार्यों को लेकर कुछ विधायकों ने अपनी भावनाएं प्रकट की है।
पीसीसी मुख्यालय में जन सुनवाई के दौरान मीडिया में बातचीत करते हुए मीणा ने कहा कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हमारे साथी बिना शर्त सरकार में शामिल हुए थे। अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भावनाएं प्रकट करना नाराजगी नहीं होती। मंत्रियों से अपने कामों को लेकर बात की जा सकती है।
केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए मुरारी मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार जनता के हित के लिए कई फ्लैगशिप स्कीम को लागू कर चुकी है। वहीं, केंद्र सरकार लोगों का शोषण करने में लगी हुई है और केवल अपने उद्योगपति मित्रों की सहायता की जा रही है।
मीडिया के माध्यम से देश में कर्जे के हालात और जीएसटी के जो समाचार देखते हैं उससे लगता है कि केंद्र सरकार देश की श्रीलंका जैसी हालत नहीं कर दे। कांग्रेस सरकार रिपीट होने के सवाल पर कहा कि अभी चुनाव में डेढ़ साल बच्चे हैं, यदि सभी मिलकर एकजुटता से कार्य करेंगे तो 2023 में हमारी सरकार फिर से रिपीट होगी।