बच्चे के गले पर चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म

जयपुर । शास्त्री नगर थाना इलाके में बच्चे के गले पर चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देकर एक पडौसी युवक द्वारा एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने  अश्लील एमएमएस व फोटो बना ली और  बदनाम करने की धमकी आठ माह तक  देहशोषण करता रहा।

आरोपित द्वारा लगातार डरा धमका कर देहशोषण करने से परेशान होकर महिला ने  हिम्मत दिखाते हुए सारी कहानी अपने पति को बताई। इस पर पति महिला को लेकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल करवाने के बाद आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर निवासी एक महिला मामला दर्ज करवाया कि कुछ महिनों पहले वह अपने घर पर अकेली थी । इसी दौरान पडौस में रहने वाला वसीम नाम का युवक उसके घर में घुस आया और उसके बच्चे के गले पर चाकू लगाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका अश्लील एमएमएस व फोटो बना लिया। और फिर बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका  विरोध करना चाहा तो आरोपित ने उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।

अश्लील एमएमएस व फोटो सार्वजनिक कर बदमाश करने की धमकी देकर आरोपित लगातार करीब आठ माह तक महिला का देहशोषण करता रहा। लगातार प्रताडना से परेशान होकर महिला गुमशुम रहने लगी। कई बार पूछने पर पीड़िता ने अपने पति को सारी आपबीती बताई। इस पर शनिवार को आरोपित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया।  वहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।