शादी करने के नाम पर युवती से दुष्कर्म

विरोध  करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी

जयपुर। शादी करने के नाम पर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि जब उसने  विरोध  किया तो आरोपित ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। कुछ समय तक तो पीड़िता गुमशुम रहने लगी। परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने उसके साथ हुई आपबीती बता दी। इस पर पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयानो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार  वीकेआई की रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान अक्षय कुमार वर्मा नाम एक व्यक्ति से हुई थी। जिसने अपनी बातों में फंसा कर एक दिन जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो शादी करने का झांसा दिया। शादी करने का झांसा  देकर आरोपित कई दिनों तक उसका देहशोषण करता रहा। इस शादी करने से इन्कार कर रहा है। जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने धमकी दी। इस मामले की जांच पड़ताल थानाधिकारी मोहन मीना कर रहे है।