प्रतापगढ़ के नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पुष्कर की आत्महत्या 

प्रतीकात्मक चित्र

अजमेर/ प्यार में पागल , परिवारजनों की असहमति और घरवालों के दबाव मे बिछुडने के डर से प्रेमी जोड़े चाहे वह बालिग हो या नाबालिग आत्महत्या का रास्ता अपनासाथ-साथ मरने और अगले जन्म मे पुनः साथ मिलने के वादे और मानसिकता से आत्महत्याएं कर लेते है ऐसे हो एक नाबालिग प्रेमी जोडे ने भी अपने घर से सैकंडै किलोमीटर दूर जाकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है और अब वह जिन्दगी व मौत के बीच अस्पताल मे जंग लडते हुए जंग हार गए।

पुष्कर मैं प्रतापगढ़ जिले से आए नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका ने अज्ञात परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन कर लिया दोनों की हालत गंभीर होने के कारण अजमेर रेफर कर दिया। डॉ आर के गुप्ता के अनुसार प्रतापगढ़ के रहने वाले दोनों प्रेमी प्रेमिका नाबालिग है तथा दोनों ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया और अस्पताल के बाहर आकर गिर गए जिन्हें तुरंत अस्पताल के अंदर लाकर उपचार किया अस्पताल मे उपचार के दौरान दोनो ने दम तोड दिया ।

मामले की जानकारी मिलते ही हेड कांस्टेबल अमराराम सहित पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने से तुरंत दोनों को अजमेर रेफर कर दिया और मामले की जांच में जुट गई जानकारी में आया कि प्रेमिका ने जहर खाने से पहले अपने पिता को फोन किया कि मैं जहर खा रही हूं फिलहाल दोनों ने किस कारण जहर खाया इसका पता नही चल पाया।