कांग्रेस कार्यालय में 4 जुलाई से फिर लगेगा मंत्री दरबार,जनसुनवाई का रोस्टर हुआ जारी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय में सप्ताह में 3 दिन चलने वाली मंत्रियों के जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर नया रोस्टर जारी किया गया है जनसुनवाई के जरिए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन की भी शिकायतें सुनकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करती है। कांग्रेस दफ्तर की ओर से मंत्रियों के जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर जारी किए गए रोस्टर के मुताबिक 4 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम होगा।

पीसीसी मुख्यालय में 4 जुलाई से 27 जुलाई तक कौन मंत्री करेगा जनसुनवाई इसके लिए देखें सूची

कांग्रेस कार्यालय में 4 जुलाई से फिर लगेगा मंत्री दरबार,जनसुनवाई का रोस्टर हुआ जारी

4 जुलाई को मंत्री भंवर सिंह भाटी और रामलाल जाट लोगों की शिकायतें सुनेंगे। कांग्रेस दफ्तर में 1 सप्ताह में 3 दिन सोमवार से बुधवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई होती है जिसमें आमजन भी शरीक होते हैं और अपनी फरियाद लेकर मंत्रियों के सामने पेश होते हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस दफ्तर की ओर से जन सुनवाई की जा रही हो जब से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है तब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के समय से लेकर ओ वर्तमान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक जन सुनवाई चल रही है। हालांकि पहले कोरोना की पहली दूसरी और तीसरी लहर के चलते जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित करने पड़े थे लेकिन अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं और कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश शुरू कर दी है।