
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस की ओर से पीसीसी मुख्यालय में आपसे फिर जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। जनसुनवाई सुबह 11बजे शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट और राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी अपने-अपने विभागों के साथ-साथ अन्य विभागों से जुड़े मामलों पर भी सुनवाई कर रहे हैं।
इधर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में होने वाली जनसुनवाई सोमवार से बुधवार 3 दिन होती है। जुलाई माह में होने वाली जनसुनवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक रोस्टर भी जारी किया गया है। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मई माह से लेकर जून माह तक के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन पहले राज्यसभा चुनाव और उसके बाद धरने प्रदर्शनों और अग्निपथ स्कीम के विरोध में होने वाले विरोध प्रदर्शनों के चलते जनसुनवाई कार्यक्रम पीसीसी मुख्यालय में स्थगित कर दिए गए थे।
यह रहेगा जुलाई माह में जनसुनवाई का शेड्यूल
-4 जुलाई—– मंत्री रामलाल जाट, भंवर सिंह भाटी
-5 जुलाई——— उदयलाल आंजना, बृजेंद्र सिंह ओला
-11 जुलाई——– विश्वेंद्र सिंह,टीकाराम जूली
-12 जुलाई——– बीडी कल्ला, सुखराम विश्नोई
-13 जुलाई——— महेंद्रजीत सिंह मालवीय राजेंद्र गुढ़ा
-19 जुलाई———–साले मोहम्मद, भजन लाल जाटव
– 20 जुलाई———– प्रमोद जैन भाया, सुभाष गर्ग
– 25 जुलाई———लालचंद कटारिया, अशोक चांदना
-26जुलाई———— ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया
– 27 जुलाई————- शांति धारीवाल, शकुंतला रावत