पुष्कर जूता कांड को मंत्री सुखराम ने बताया बीजेपी का षड्यंत्र, जहां भी जाते हैं अशांति फैलाते हैं’

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर।पुष्कर में दिवंगत कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मंत्री अशोक चांदना और शकुंतला रावत पर जूते-चप्पल फेंके जाने की घटना को मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बीजेपी की साजिश करार दिया है। मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि इस घटना में बीजेपी के लोगों का हाथ है, बीजेपी के लोग जहां भी जाते हैं वहां पर अशांति फैलाते हैं।

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी या खेमे बाजी नहीं है कल जो पुष्कर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है उसमें बीजेपी के नेता शामिल हैं ।

सुखराम बिश्नोई ने कहा कि जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भी सतीश पूनिया के साथ कई नेता थे लेकिन बाद में उनको अकेले ही पद यात्रा निकालनी पड़ी यह बीजेपी में अन्तर कलह का ही परिणाम है।

जोधपुर में चिरंजीवी योजना को लेकर निजी अस्पतालों के रवैए के विरोध में धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के धरने का समर्थन करते हुए सुखराम बिश्नोई ने कहा कि दिव्या मदेरणा की मांगे वाजिब है और वो इनकी मांगों का समर्थन करते हैं।

सुखराम बिश्नोई ने कहा कि निजी अस्पतालों को सरकार ने चिरंजीवी योजना से जोड़ा है और इलाज के पैसे भी सरकार दे रही है तो लोगों को सुविधा देने से निजी अस्पतालों को इंकार नहीं करना चाहिए।उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी और समस्याओं को सुनकर ही दिव्या मदेरणा अस्पताल पहुंची थी। अगर हमारे पास भी ऐसी समस्या आएगी तो हम भी लोगों के हित में आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों के समाधान के लिए कार्यवाही चल रही है।

 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल को लेकर मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हाल ही में कह चुके हैं कि जो आलाकमान का फैसला होगा मंजूर होगा, इसलिए इसका फैसला जल्द हो जाएगा।  दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टी शर्ट को लेकर बीजेपी की ओर से सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बात का बतंगड़ बनाते हैं।

राहुल गांधी की टी-शर्ट 40 हज़ार की नहीं बल्कि 5000 की है। मुख्यमंत्री ने सही कहा है कि अमित शाह 80000 का मफलर पहनते हैं। इससे पहले मंत्री सुखराम बिश्नोई ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई की और लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/