
जयपुर। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अमित शाह के राजस्थान दौरे पर पलटवार करते हुए कहा कि शाह की जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान की जनता को धमकाने की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देश को हिंदू मुस्लिम में बांटने वालों को यह पता होना चाहिए कि राजस्थान में कानून व्यवस्था भाजपा शासित राज्यों यूपी,एमपी से 100 गुना बेहतर है।
पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास ने कहा कि शाह जोधपुर आकर कहते हैं कि हम आ गए,आप कुर्सी खाली करो। राजस्थान की जनता को और मुखिया को धमकी देते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाह ने जो भाषा इस्तेमाल की,वो गृहमंत्री की भाषा नहीं है।
लोग चेहरा नहीं, काम देखकर वोट करते हैं
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा में अंतर्कलह और खींचतान किसी से छुपी नहीं है। वंहा 10 मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। इनका बिखराव ही इन्हें ले डूबेगा। भाजपा नेता मोदी के चेहरे पर वोट लेने की बात कर रहे हैं। मोदी के चेहरे पर ये लोग चुनाव हारेंगे,क्योंकि लोग चेहरा नहीं,काम देखकर वोट करते हैं। मोदी का चेहरा जब चलेगा,जब वे अपने कामों का हिसाब दें। हमसे हमारे काम का हिसाब किसी भी जगह ले लो। राजस्थान में हमने एक करोड़ लोगों को चिरंजीवी योजना से लाभान्वित किया है। भाजपा नेता मंहगाई और बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं बोल रहे। केंद्र के कामों पर प्रदेश भाजपा को जबाव देना चाहिए। अंग्रेजों के बाद इन्होंने ही आटे, दाल और नमक पर जीएसटी लगाया है।
हेमाराम को अफसरों से बात करनी चाहिए
वन मंत्री हेमाराम के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पर बोले जुबानी हमले पर कहा कि वे मंत्री होकर सरकार का हिस्सा हैं। उन्हें अगर लगता है कि प्रशासन सही काम नहीं कर रहा है तो बाड़मेर कलक्टर, एसपी और अन्य अफसरों से मीटिंग कर बात करनी चाहिए। प्रभारी मंत्री को भी साथ लेकर बातचीत करनी चाहिए। इसके बाद भी समाधान नहीं निकले तो मुख्यमंत्री से बात कर रास्ता निकालना चाहिए।
गायों की रक्षा के लिए केंद्र आगे आए, राष्ट्रीय आपदा घोषित करें
लंपी रोग पर भाजपा आरएसएस के बयानों पर कहा कि केंद्र सरकार को गायों के लिए पॉलिसी जारी करनी चाहिए। धर्म के नाम पर राजनीतिक एजेंडा चलाने वालों के पास अब गायों की सेवा करने का मौका आया है। भाजपा और आरएसएस के लोगों को इस बीमारी के लिए केन्द्र से आग्रह कर राष्ट्रीय आपदा घोषित करानी चाहिए।राज्य सरकार अपने स्तर पर जी जान से लगी हुई है। केन्द्र और राज्य सरकार के स्तर पर मिलकर इस बीमारी से निपटना होगा।