
जयपुर। कावड़ यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में कावड़ यात्रा पर कोई रोक नहीं है।बीजेपी कावड़ यात्रा पर रोक की अफवाह फैला कर भ्रम पैदा कर रही है। मंत्री खाचरियावास ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कार्यालय में बैठकर दंगे का प्लान बना रहे हैं। बीजेपी के नेताओं को शर्म आनी चाहिए, ऐसे रास्तों पर कावड़ यात्रा की परमिशन मागते हैं, जहां पर परमिशन नहीं मिल सकती। आम रास्तों की बजाए तंग गलियों से कावड़ यात्रा निकालने की परमिशन मांगी जा रही है जिससे कि दंगा भड़काया जा सके,बीजेपी की मनमर्जी नहीं चलेगी।
2 फीट की गली से कावड़ यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दे सकते
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कावड़ यात्रा पर कोई रोक नहीं है, आम रास्तों से कावड़ यात्रा निकालने चाहिए लेकिन अगर कोई 2 फीट की गली में कावड़ यात्रा निकालने की परमिशन मांगेगा तो उसे कैसे दे सकते हैं। कानून की पालना सबको करनी चाहिए। गौरतलब है कि मालपुरा में कल मालपुरा में कावड़ यात्रा निकालने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी।प्रशासन का कहना था कि तय रास्तों से ही कावड़ यात्रा निकाली जाए। इसके बाद मालपुरा में कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई थी, बीजेपी ने इसे लेकर गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए थे।
बीजेपी सरकार ने भी की थी कावड़ यात्रा बैन
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी की वसुंधरा सरकार ने भी अपने शासनकाल में कांवड़ यात्रा बैन की थी। डीजे पर कावड़ यात्रा में ही नहीं बल्कि शादियों में भी बैन लगाया गया है जिससे की आम रास्ते पर यह यातायात बाधित ना हो। डीजे के कारण 1 घंटे की यात्रा 10 घंटे की हो जाती है और लोग परेशान होते हैं। सड़ पर डीजे बजाने से यातायात जाम हो जाता है, इस तरह की परमिशन नहीं दी जा सकती है।
गौरतलब है कि मालपुरा में रविवार को कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई थी प्रशासन का कहना था कि कावड़ यात्रा आम रास्तों से ही निकाली जाए लेकिन आयोजक दूसरे रास्तों से कावड़ यात्रा निकालना चाह रहा था जिसके बाद कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई थी बीजेपी ने उसे लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला था।