बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे प्रभारी मंत्री, सीएम ने दिए निर्देश

जयपुर। प्रदेश में कई जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित जिलों को लेकर सरकार अब अलर्ट मोड पर हैं। सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित जिलों और अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। सीएम गहलोत ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने प्रभार जिलों में बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा ले और पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाएं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि बाढ़ से हुई जनहानि पर एसडीआरएफ से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए इसके अलावा संपत्ति और घरों को अतिवृष्ट से जो नुकसान हुआ है उसका सर्वेक्षण कराकर की भी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाए,

वही बाढ़ और अतिवृष्टि से फसल के नुकसान के लिए गिरदावरी कराने के निर्देश भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को दिए हैं। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार और तेज बरसात हुई है जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है।