भरतपुर में खनन के खिलाफ साधु संतों के विरोध पर बोले खान मंत्री, माइंस होल्डर्स को शिफ्ट करने पर विचार 

जयपुर। भरतपुर के आदि बद्रीनाथ और कंकाल चल पर्वत क्षेत्र में खनन को लेकर चल रहे साधु-संतों के विरोध पर अब खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का बयान सामने आया है। प्रमोद जैन भाया ने कहा कि सरकार माइनिंग होल्डर्स को कहीं और शिफ्ट करने का विकल्प तलाश रही है। खान मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में जो भी खनन करने वाले होल्डर्स हैं वो सभी लीगल है और नियमानुसार ही खनन कर रहे हैं।

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि माइनिंग होल्डर्स को खनिज विभाग से लीज मिली हुई है उन्हें एकदम से नहीं हटाया जा सकता है, लेकिन हिंदू और साधु-संतों की भावना को देखते हुए माइनिंग होल्डर को शिफ्ट करने का ऑप्शन सरकार देख रही है।

उन्होंने कहा कि साधु संत चाहते हैं कि सभी माइनिंग कैंसिल कर दी जाए और उस इलाके को खुला छोड़ दिया जाए लेकिन माइनिंग होल्डर्स ने बकायदा परमिशन ले रखी है सभी की भावना को ध्यान में रखते हुए इस बात का परीक्षण करवाया जा रहा है कि माइनिंग होल्डर्स को कहां पर जगह दी जाए।

अवैध खनन के खिलाफ 1 महीने चलाया अभियान

 खान मंत्री ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ हमारी सरकार गंभीर है। हमने 1 महीने तक खान विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग के संयुक्त रूप से 1 महीने तक अभियान चलाया था और अवैध खनन करने वाले लोगों की धरपकड़ की थी।

उनके संसाधन जप्त किए थे और उन पर करोड़ों रुपए की पेनल्टी भी लगाई थी। प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अगर पूर्व की बीजेपी सरकार और हमारी सरकार के बीच में साडे 3 साल के कार्यकाल की तुलना की जाए तो हमारी सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं। पेनल्टी भी हमारी सरकार ने ज्यादा लगाई है और अवैध खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी हमारी सरकार में ज्यादा किया गया है। प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बेहद चिंतित रहते हैं और मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप ही आप हमारा विभाग अवैध खनन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करता है।

 

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार 

 

भाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एडी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई के जरिए विपक्ष के नेताओं को धमकाया और डराया जाता है। प्रमोद जैन भाया ने कहा कि राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी को भी ईडी के जरिए परेशान किया जा रहा है जबकि सोनिया गांधी हमारी महान नेता है उन्होंने देश के लिए बड़ी कुर्बानी दी है। ईडी की कार्रवाई की हम पुरजोर शब्दों में निंदा करते हैं। भाया ने कहा कि इसके विरोध में कल ईडी कार्यालय के बाहर प्रदेश कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

 

भरत सिंह हमारे सम्मानित नेता 

वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर की ओर से प्रमोद जैन भाया पर लगाए गए आरोपों पर भाया ने कहा कि भरत सिंह कुंदनपुर हमारे वरिष्ठ नेता हैं।बेहद सम्मानीय हैं और इससे ज्यादा मैं उनके लिए कुछ नहीं कह सकता हूं।