मकान का ताला तोड़ ले गए लाखों रुपए के जेवरात

जयपुर।  सूने मकान के ताले तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर ले गए। वारदात का पता दो दिन बाद घर लौटने पर चला तो पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी  फुटेज खंगाल रही है।

मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैड़ कांस्टेबल देवीसहाय ने बताया कि नटाटा मोड कुण्डा के रहने वाले ताराचन्द सैनी ने गुरुवार को  मामला दर्ज करवाया  कि वह 3 जून से 7 जून तक  परिवार सहित अपने गांव गया हुआ था। इस दौरान नकबजनों ने  उसके मकान की रैकी की और ताले तोड़ कर लाखों रुपए के सोने – चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।