आधी रात बाद बवाल, मारपीट-पथराव-लाठीचार्ज, पुलिस की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़

जयपुर। राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में दिल्ली रोड मानबाग स्थित नाहरसिंह बाबा मंदिर में चल रहे 9 दिवसीय महायज्ञ के समापन के दौरान प्रसादी के बाद दो समुदाय आमने-सामने हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हो गया। इसमें तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11 बजे के करीब नाहरसिंह बाबा के मंदिर में 9 दिवसीय महायज्ञ समाप्त होने के बाद भंडारा प्रसादी चल रही थी। इसी दौरान जीमने के बाद लौट रही महिलाओं से कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी। इस पर साथ चल रहे लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान उन तीनों के साथ जबरदस्त मारपीट कर घायल कर दिया। इससे वहां आक्रोश हो गया। झगड़े की सूचना पर एक संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में पथराव हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ में आए लोगों ने पुलिस के गाड़ी के भी शीशे तोड़ दिए। इसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को संभालने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके को सील कर दिया है और लोगों से समझाइश की जा रही है। पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है।
दिल्ली बाइपास जयसिंहपुरा खोर के निकट एक मंदिर में कुछ युवकों के घुसने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी में शांति बरकरार है। इस मामले में ब्रह्मपुरी थाने में दो मामले दर्ज हुए है। दर्ज मामलों पर पुलिस ने कार्रवाई कर दस लोगों को अरेस्ट किया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस की ओर से भी एक मामला दर्ज करवाया जाएगा।