‘‘मेरी बस्ती, मेरा वार्ड, मेरा गांव, कोरोना मुक्त हो’’, यह अभियान प्रदेशभर में चलना चाहिये: डाॅ. सतीश पूनियां

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां (Satish Poonia)ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वर्चुअल बैठक में संवाद करते हुये कोरोना प्रबंधन एवं जागरुकता को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि, खुशी है कि पिछले वर्चुअल संवाद के हमारे जन जागरुकता के सुझाव क्रिन्यान्वित हो रहे हैं। कोरोना के मामले में भाजपा जनता के बीच जन जागरूकता के लिये हर संभव सहयोग करेगी और अपने स्तर पर भी एक लाख मास्क प्रदेशभर में वितरित करेगी।


डाॅ. पूनियां ने सुझाव देते हुये कहा कि, अस्पतालों की बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करके उसकी पूर्ति सुनिश्चित करें। विशेषकर जांच उपकरण एवं आॅक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई हो। उन्होंने कहा कि, यह महामारी मनोविज्ञान से जुड़ी हुई है, इसलिये जनजागरण को और प्रभावी बनाया जाये।
उन्होंने कहा कि, विगत दिनों 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि मुख्यमंत्रीगण स्वयं उपखण्ड स्तर तक माॅनिटरिंग करेंगे तो निचले स्तर के अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा, जिसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे। एसडीआरएफ राज्य आपदा प्रबंधन का 35 की बजाय अब 50 प्रतिशत खर्च किया जा सकेगा, इसकी कार्ययोजना बननी चाहिये।


अन्य महत्वपूर्ण सुझाव देते हुये डाॅ. पूनियां ने कहा कि, जन जागरुकता के लिये टैक्स्ट मैसेज का व्यापक उपयोग किया जा सकता है, साथ ही समाज के प्रतिष्ठित लोग अपील वीडियो जारी करें, जिससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। मेरी बस्ती, मेरा वार्ड, मेरा गांव, कोरोना मुक्त हो, यह अभियान प्रदेशभर में चलना चाहिये।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम