भीलवाड़ा में पारा 0 डिग्री पहुंचा जमी बर्फ, राजस्थान में सितम रहेगा जारी, बारिश की चेतावनी

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर / भीलवाड़ा/राजस्थान में बर्फ जमाने वाली सर्दी जारी है।भीलवाडा चूरू, सीकर, बीकानेर, जयपुर समेत कई जिलों के ग्रामीण अंचलों में कड़ाके की सर्दी से खेतों में बर्फ जम गई। पाला खेतों में ही जम गया।

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा अब तक के सर्जन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए पहली बार जब जीरो डिग्री पर तापमान पहुंच गया इस कंप कपाती सर्दीने आम जनजीवन को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। सर्दी का सितम अभी आगामी दो दिनों तक और जारी रहेगा तथा अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कड़ाके की सर्दी का यह दौर अगले 2 दिन और रहेगा और फिर आएगा और तापमान बढ़ने लगेगा। तब लोगों को शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 23-24 जनवरी को एक बड़ा सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

भीलवाड़ा में जमी बर्फ, पारा 0 डिग्री पहुंचा

 

सीकर, चूरू, माउंट आबू के अलावा आज अलवर, भीलवाड़ा में भी तापमान जमाव बिंदु पर दर्ज हुआ। यहां न्यूनतम तापमान 0 पर पहुंच गया, जिससे यहां भी मैदानों और खेतों में बर्फ जम गई।

इधर, सीकर शहर में आज पारा -2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। सीकर में ये सीजन का सबसे कम तापमान रहा है। इससे पहले सीकर में 5 जनवरी को -1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।

झीलों की नगरी उदयपुर में सर्दी का नया रिकॉर्ड बना है। यहां पिछले 12 साल में जनवरी का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। बीती रात उदयपुर का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले 12 साल में सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले जनवरी 2017 में उदयपुर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। 

सर्दी से राहत

राजस्थान को अभी इस तेज सर्दी का सितम अगले दो दिन 17 और 18 जनवरी को झेलना पड़ सकता है। इन दो दिन भी पारा जमाव बिंदु के आसपास बना रह सकता है। 18 जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव आएगा और पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर बेल्ट में तापमान बढ़ेगा और वहां लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी।

इसके पीछे कारण एक फ्रेश वेर्स्टन डिस्टर्बेंस का एक्टिव होना है। इस सिस्टम के असर से 19 व 20 जनवरी को उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख एरिया में बारिश के साथ बर्फबारी होगी। इस सिस्टम का असर 21 जनवरी तक रहेगा।

23 से राजस्थान में हो सकती है बारिश

23 जनवरी को एक बड़ा सिस्टम राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के आसपास एक्टिव हो सकता है। अगर ये सिस्टम एक्टिव होता है तो इससे राजस्थान के कई हिस्सों में 23-24 जनवरी को मावठ हो सकती है।

इस सिस्टम का असर भी 25-26 जनवरी तक रहने की उम्मीद है। 26 जनवरी से राजस्थान में मौसम साफ होने लगेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम