मंत्री समूह की बैठक, केन्द्र सरकार की वर्षगांठ पर होंगे कार्यक्रम  

जयपुर । केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर किए जाने वाले कार्यक्रम तथा किसान कर्ज माफी शिविरों के आयोजन के लिए गुरूवार को मुयमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक मुयमंत्री निवास पर हुई। बैठक में सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, जल संसाधन मंत्री डा. रामप्रताप, पंचातय राज मंत्री राजेन्द्र राठौड व परिवहन मंत्री युनूस खान शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश में आगामी 26 मई से आयोजित किए जाने वाले किसान कर्ज माफी शिविरों के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

इस मौके पर 26 मई से केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर किए जाने वाले कार्यक्रमों के चलते शिविरों को आगामी 31 मई से शुरू करने पर भी विचार किया गया। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं की ओर से किए जा रहे जुबानी हमले और पैट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर किए जा रहे धरने प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई। मुयमंत्री ने सभी मंत्रियों को केन्द्र सरकार की वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में शरीक होने के निर्देश दिए साथ ही 15 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी ली।

ज्ञात हो कि इस बैठक से एक दिन पहले ही भाजपा मुयालय में भी मंत्री समूह की बैठक हुई थी। इस बैठक में भी किसान कर्ज माफी शिविरों को लेकर चर्चा की गई थी।