जयपुर। प्रदेश के चौकीदार मीणा समाज की प्रदेशस्तरीय बैठक शुक्रवार को सिरसी रोड स्थित अलंकार कालेज के पास सेमराक गार्डन में दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में टोंक, जयपुर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही, अलवर, भरतपुर तथा अन्य जिलों से समाज के प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए बगरू के पूर्व चैयरमेन मालू राम मीणा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा इस बैठक में समाज के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।