मौसम विभाग की चेतावनी ऑरेन्ज व यलो अलर्ट ,बच्चों व बुजुर्ग सावधानी बरतें-गहलोत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo

Jaipur News । मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में दी गई राजस्थान का मौसम सर्द होने की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोमवार को प्रदेशवासियों को हैल्थ प्रोटोकॉल में लापरवाही नहीं बरतने के लिए चेताया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों को आगाह करते हुए बच्चों व बुजुर्गों से विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया हैं।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए शीतलहर को लेकर ऑरेन्ज व यलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए सभी से अधिकाधिक सावधानी बरतने का आग्रह है। कोरोना महामारी के इस समय में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। कृपया हैल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना करें और कोई लापरवाही न बरतें।
मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया हैं। विभाग ने जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और अजमेर संभाग के लगभग दो दर्जन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी हवाओं का दौर शुरू हो गया हैं। इसकी वजह से शेखावाटी अंचल और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में अतितीव्र शीत लहर चलने और गलन भरे दिन रहने की आशंका हैं। शेखावाटी अंचल में तो पाला पडऩे की चेतावनी जारी की गई हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम