गहलोत मंत्रिमंडल के कई मंत्री बदले जाऐंगे -माकन ,मंत्रियों की बडी धडकने, संघ के निंबाराम की गिरफ्तार का प्रस्ताव पारित

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Jaipur News।राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व कांग्रेस के विधायकों से रायशुमारी के बाद आज राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने स्पष्ट रूप से संकेत दिए हैं कि गहलोत मंत्रिमंडल के कई मंत्री बदले जाएंगे और उनको संगठन में लिया जाएगा प्रभारी मकान की संकेत और बयान से गहलोत मंत्रिमंडल के मंत्रियों की धड़कन बढ़ गई है ।

 

उधर दूसरी ओर आज प्रदेश कांग्रेश संगठन की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निंबाराम को विस्तार करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया इसके बाद अब गहलोत सरकार निंबाराम की कभी भी गिरफ्तारी करवा सकती है ।

प्रभारी माकन ने दो दिन की रायशुमारी का हवाला देकर कहा कि कई मंत्रियों ने संगठन में काम करने की इच्छा जताई है। ऐसे में अब यह तय माना जा रहा है कि फेरबदल में कई मंत्री बाहर होंगे। आने वाले समय में प्रदेश कि कांग्रेस में सत्ता और संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है।

माकन ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक के बाद शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे दो दिन के रायशुमारी में बहुत से विधायक और मंत्री मिले, जो संगठन को मजबूत करने के लिए अपने पद छोड़कर संगठन में काम करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने मंत्रियों को मेरा खुद का वर्ष 2013 का उदाहरण भी दिया, तब मैंने भी डॉ. मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर राहुल गांधी के साथ संगठन में एआईसीसी महासचिव बना था।

उसी तर्ज पर प्रदेश में भी कई मंत्रियों ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे संगठन में काम करने को तैयार हैं। मुझे इसका सुखद आश्चर्य है कि ऐसे बहुत से मंत्री हैं।

विधायक जाट ने रखा ऑइंबाराम की गिरफ्तारी का प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक में उपाध्यक्ष रामलाल जाट ने एक प्रस्ताव रखा कि एसीबी के दर्ज मामले के आरोपी आरएसएस के प्रदेश संयोजक निंबाराम को गिरफ्तार किया जाए। इस प्रस्ताव को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

115 विधाययों से की रायशुमारी

प्रभारी माकन ने कहा कि 2 दिन में मैंने कांग्रेस और समर्थित 115 विधायकों से रायशुमारी की है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट से दिल्ली में सभी मुद्दों को लेकर विस्तार से बातचीत की है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार कैसे वापस बने इस पर व्यापक मंथन किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि कई मंत्रियों को आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने के लिए मंत्री पद से हटाकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

उन्होंने कहा कि रायशुमारी के दौरान कई मंत्रियों ने संगठन के कामकाज करने की इच्छा भी व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बारे में विस्तार से मंथन चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी ने हाईकमान के प्रति विश्वास जताया है और उनका जो भी निर्णय होगा उसे सब स्वीकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज को लेकर सभी विधायक संतुष्ट हैं। सरकार ने व्यापक स्तर पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में काम कराएं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भी वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार फिर से बने इसको लेकर व्यापक मंथन किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन को अधिक सक्रिय बनाया जाएगा इस पर भी सभी पदाधिकारियों की राय ली गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पर जो आरोप विपक्ष ने लगाए हैं वे निराधार हैं।

बुकलेट का लोकार्पण

कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने 1 साल के कार्यकाल की बुकलेट का प्रभारी माकन ने लोकार्पण किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम