मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आरयूएचएस में कोरोना संक्रमितों से मिले और सुविधाओं का किया निरीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Jaipur News। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस कोविड सेंटर पंहुचे। आरयूएचएस में उन्होंने अन्य कोरोना  मरीजों से बातचीत की और स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

 
डॉ शर्मा ने कहा कि अब वे स्वयं पॉजिटिव है इसलिए यहां आने वाले मरीजों से उनकी परेशानियों और मानसिक स्थिति के बारे में आसानी से बात कर सकते हैं। उन्होंने आरयूएचएस में कोरोना उपचार की व्यवस्थाओ का निरीक्षण करने के बाद कहा कि आरयूएचएस में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारियों को चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी के निर्देश दिए।
 
चिकित्सा मंत्री डॉ शर्मा ने आरयूएचएस मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों से भी बात की और इस महामारी के दौर में उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें साधुवाद दिया।
 
चिकित्सा मंत्री ने आमजन से हैल्थ प्रोटोकॉल व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग औऱ हाथ धोने के साथ ही नियमित रूप से मास्क का उपयोग आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि अभी मास्क ही वैक्सीन है इसलिए इसका अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम