भारी बारिश से सांभरलेक स्टेशन पर फंसी मंडोर एक्सप्रेस

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
फाइल फ़ोटो

Jaipur News।जयपुर से जोधपुर (Jaipur to Jodhpur) के बीच भारी बारिश के कारण जयपुर से जोधपुर जा रही मंडोर एक्सप्रेस(Mandore Express ) को शनिवार अलसुबह सांभरलेक रेलवे स्टेशन ( Sambharlek station) पर खड़ा कर दिया गया। इस ट्रेन में जयपुर से मेड़ता (Jaipur to Merta) आ रहे रालोपा संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर वैकल्पिक मार्ग अपनाकर ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचाने को कहा।

जयपुर-जोधपुर (Jaipur to Jodhpur) के बीच भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। इस कारण इस मार्ग पर संचालित मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन (Mandore Train Express ) देरी से चल रही है। ट्रेन में यात्रा कर रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ट्रेन के सांभरलेक स्टेशन पर रुकने के बाद यात्रियों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की।

बेनीवाल ने रेलवे अधिकारियों से बात कर ट्रेन के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्ता अपनाने को कहा। सांसद ने साम्भर लेक स्टेशन पर यात्रियों से बात करने के बाद ट्वीट कर लिखा कि मंडोर एक्सप्रेस से दिल्ली से मेड़ता आ रहा था। सांभर से आगे तेज बारिश के कारण पटरियों पर पानी भरने से ट्रेन का संचालन आगे होने में समय लगेगा।

ट्रेन से उतरकर यात्रियों से मुलाकात की। ज्यादा समय से ट्रेन खड़ी होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नागौर संसदीय क्षेत्र में आरएलपी परिवार के सदस्यों से अनुरोध है कि बारिश के कारण जहां भी यात्री ट्रेनें खड़ी हैं, वहां यात्रियो के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था करवाएं।

पटरियों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने को लेकर डीआरएम जोधपुर से व अन्य उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की है व उक्त ट्रेन को जोधपुर तक के लिए वैकल्पिक मार्ग से संचालन करने की बात भी हुई है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.