झूठी बयानबाजी करने की होड़ लगी है भाजपा के मंत्रीयों में-खाचरियावास

liyaquat Ali
6 Min Read

कांग्रेस के मटका फोड़ प्रर्दशन से भाजपा के मंत्रीयों का बिगड़ा मानसिक संतुलन

       जयपुर । जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि पिछले तीन दिन से भाजपा प्रदेश  कार्यालय में मंत्री प्रभुलाल सैनी, राजपाल सिंह शेखावत और अरूण चतुर्वेदी द्वारा पेयजल के मामले में झूठी बयानबाजी करके जनता की प्यास बुझाने की बजाय, सिर्फ झूठी बयानबाजी से पानी की कमी दूर करने की जो कोशीश की जा रही है, वो प्रदेष की जनता का अपमान है जो गर्मी के मौसम में पानी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है। राजधानी जयपुर में भाजपा शासन के इन साढ़े चार वर्षों में आज तक सिर्फ अखबारों में पानी बढ़ाने और कॉलोनियों को बीसलपुर के पानी से जोड़ने की झूठी बयानबाजी की गई है। जयपुर में कांग्रेस शसन के समय जिन कॉलोनियों को बीसलपुर से जोड़ा गया था, उसके बाद भाजपा षासन में नई लाईनें डालकर किसी भी अन्य कॉलोनी को बीसलपुर के पानी से नहीं जोड़ा गया है। जयपुर में वर्तमान में बीसलपुर का जितना पानी सप्लाई किया जा रहा है, वो गर्मी के मौसम को देखते हुये पूरी तरह से अपर्याप्त है। आज भी जयपुर की 50 प्रतिषत कॉलोनियों में जलदाय विभाग से पानी की सप्लाई नहीं की जाती है। यह सभी कॉलोनियां प्राईवेट बोरिंगों और प्राईवेट टैंकरों के भरोसे अपनी प्यास बुझा रही है।  खाचरियावास ने कहा कि गत विधानसभा में जलदाय विभाग के मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी जी के एक प्रष्न के उत्तर में आशसन दिया था, जिसमें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र भांकरोटा एवं बगरू जो कि बीसलपुर पेयजल योजना से लाभान्वित नहीं है को वर्ष मई 2018 में पेयजल उपलब्ध कराने का आष्वासन दिया था, जबकि अभी तक यह योजना सिर्फ कागजों में सिमटी हुई है। इसमें सक्षम स्वीकृति अभी तक जारी नहीं हुई है, ना ही टेण्डर लगे हैं और ना ही फण्डस की व्यवस्था निर्धारित हुई है। मंत्री द्वारा विधानसभा में आष्वासन देने के पष्चात् भी धरातल पर कुछ भी कार्य नहीं हुआ है और अगले दो-तीन साल तक यह क्षेत्र पेयजल से लाभान्वित नहीं किया जा सकेगा। जयपुर के वार्ड नं. 49 व 50 का जो क्षेत्र है उसमें खोनागोरियन और गोनेर रोड़ वाला क्षेत्र आता है उसमें बसी हुई कॉलानियां के लिये बनी योजनाऐं भी कागजों में ही सिमट कर रह गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि जो पूर्व में इस योजना पर कार्य कर दिया गया था और अभी तक लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया है तथा करोडों रूपये का इन्वेस्टमेंट होने के बाद भी गत चार वर्षों से किसी भी व्यक्ति को  बीसलपुर के पानी से लाभान्वित नहीं किया जा सका है।खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने बीसलपुर द्वितीय चरण की 853 करोड़ की जो योजना है उसको सिर्फ कागजी स्वीकृति दी है और धरातल पर डोक्यूमेंटेषन, टेण्डर इत्यादि अभी तक कुछ भी कार्य नहीं किया गया है। ऐसा लगता है सरकार इस योजना को पूर्ण करना ही नहीं चाहती है और कार्य में इतनी षिथिलता है कि अगले चार वर्षों तक जयपुर षहर के 22 वार्डों में पेयजल किल्लत को झेल रहे लोगों को पानी दिया जाना सम्भव नहीं होगा। यह कार्य कांग्रेस सरकार आते ही पूर्ण करेगी और जनता को इसका लाभ देगी। इसके बावजूद भी केबिनेट मंत्री राजपाल सिंह षेखावत ने अभी हाल ही में इस योजना के प्रारम्भ करने का गोविन्दपुरा में उदघाटन किया है जबकि इस योजना का टेण्डर एवं कार्य आदेष अभी तक जारी नहीं हुये हैं। यह पब्लिक के साथ सीधा-सीधा छलावा है और यह सरकार द्वारा चुनाव नजदीक देखकर प्रोपोगण्डा बेवजह किया जा रहा है।   खाचरियावास ने कहा कि जब भी गर्मी का मौसम आता है तो जयपुर सहित पूरे प्रदेष में कन्टंजेन्सी प्लान बनाकर सभी जगह सरकारी टैंकरों की संख्या कई गुना बढ़ाई जाती है। टैंकरों की संख्या इस वर्ष बिल्कुल भी नहीं बढ़ाई गई है, नये बोरिंग नहीं खोदे जा रहे है और जयपुर सहित पूरे प्रदेष में पानी की भारी किल्लत को देखते हुये राज्य सरकार ने पानी उपलब्ध कराने के लिये अलग से बजट का भी प्रावधान नहीं किया है। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के मटका फोड़ प्रर्दशन के बाद भाजपा मंत्रीयों द्वारा लगातार भाजपा कार्यालय में बैठकर जो झूठी बयानबाजी की जा रही है, उससे अच्छा होता कि मटका फोड़ प्रदर्षन से सबक लेकर, यह मंत्री और सरकार के   प्रतिनिधि जयपुर की सभी कॉलोनियों का दौरा करके पानी नहीं मिलने से उत्पन्न लोगों की समस्याऐं सुनकर वास्तविक जानकारी प्राप्त करके पानी की समस्या का समाधान करने का प्रयास करते। मंत्री, विधायक और सरकार के प्रतिनिधि जनता के बीच में जाने की हिम्मत तो जुटा नहीं पा रहे हैं और भाजपा कार्यालय में बैठकर जुबानी जमा-खर्च करके लोगांे की प्यास बुझाना चाहते हैं, ऐसे मंत्रीयों को षर्म आनी चाहिये और यदि सरकार, मुख्यंत्री व मंत्रीयों की आंख में थोड़ा-बहुत भी पानी बचा है तो लोगों के लिये पीने का पानी उपलब्ध कराना चाहिये अन्यथा कांग्रेस पार्टी फिर सड़कों पर उतरेगी और मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों के घर के बाहर मटके फोड़ कर प्रदर्षन करेगी तथा इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा।

 

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *