पीसीपीएनडीटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 सरकारी ए एन एम सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार Read More »
जयपुर । बस्सी से भ्रूण लिंग परीक्षण करवाती 2 सरकारी ए एन एम सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार। एएनएम के पास से पैतालीस भी किए जब्त पीसीपीएनडीटी टीम ने आज अपनी एक सौ उनीस वी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी ए एन एम कमला देवी व उसकी पुत्री प्रियंका तथा ड्राइवर दुर्गेश को महिला का भ्रूण लिंग परीक्षण कराते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पीसीपीएनडीटी समन्वय राजू लोचन गोतम ने बताया कि बूंदी के ओवन स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सरकारी ए एन एम कमला देवी व बस्सी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पुत्री प्रियंका की बहुत दिनों से लिंग परीक्षण करवाने की शिकायत मिल रही थी जिसका सत्यापन कराने के लिए एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर कमला देवी के पास भेजा जहां दोनो के बीच बातचीत में भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने का पैतालीस सौदा तय हुआ कमला देवी ने महिला को बताया कि यहां शक्ति होने के कारण तुम्हारा काम दूर होगा कमला देवी महिला को अपनी बोलेरो गाडी में बिठा कर बस्ती ले गई जहां उसकी पुत्री ने बस्सी अस्पताल के सामने स्थित लाइफ लाइन सोनोग्राफी सेंटर में महिला की सोनोग्राफी कराई और महिला से कहा कि यह तुम्हें नहीं बताएंगे यह मुझे ही बताएंगे बाद में प्रियंका ने महिला को बताए कि तुम्हारे घर में में लड़की है इसका अबॉर्शन कराना होगा। इशारा मिलते ही टीम ने सोनोग्राफी सेंटर से दोनों एएनएम कमला देवी व प्रियंका को महिलाओं को दिए गए पैतालीस रुपया सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया । टीम ने वह मौके से पूरे मामले में काम में ली गई कमला देवी की बोलेरो गाड़ी ड्राइवर दुर्गेश को भी गिरफ्तार किया । तीनों आरोपियों को लेकर टीम बूंदी सर्किट हाउस पहुंचे जहां से कल सुबह दोनों महिला और ड्राइवर दुर्गेश को कोटा अदालत में पेश किया जाएगा। टीम में सी आई श्रीराम बडेसरा अर्चना मीणा देवेंद्र झालावाड़ पीसीपीएनडीटी सदस्य प्रभु लाल ऐरवाल कोटा पीसीपीएनडीटी सदस्य प्रमोद कुमार भीलवाड़ा पीसीपीएनडीटी सदस्य रामस्वरूप सेन टोंक पीसीपीएनडीटी सदस्य जगदीश गुर्जर शामिल रहे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022