महेश जोशी- महेंद्र चौधरी मामले पर बोले सीएम गहलोत, कोई रिश्तेदार गलत काम करेगा तो कानून अपना काम करेगा

जयपुर।कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने कहा कि ना तो हम ना हमारी सरकार किसी के मामलों में राजनीतिक दखल देती है, राजस्थान में कानून का राज है इसलिए कानून अपना काम करेगा।

सीएम गहलोत ने कहा कि रिश्तेदारों के कारनामों के लिए किसी नेता को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। गहलोत ने कहा कि जब तक मंत्री विधायक या कोई सांसद अपने पद का दुरुपयोग नहीं करें तब तक उस पर आरोप नहीं लगाया जाए अगर लगता है कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं तो उनसे सवाल पूछे जाए।

सीएम गहलोत ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने तमाम पुलिस अधिकारियों से कहा है कि निष्पक्ष होकर काम करें,अगर कोई भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता दंगा फसाद करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

राजस्थान में कानून का राज है इसलिए घोगरा पर एफआईआर हुई

कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा पर एफआईआर और इस्तीफे के सवाल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गणेश घोगरा हमारे नौजवान साथी है,भावुक व्यक्ति हैं।जनता के लिए संघर्ष करते हैं जनता के लिए सभी को संघर्ष करना भी चाहिए, वहां घटना दूसरी हो गई है।

 

राजस्थान में कानून का राज है इसलिए उन पर एफ आई आर दर्ज हो गई उन्हें समझाएंगे नौजवान साथी है। समझ जाएंगे अति उत्साह में कोई काम कार्यकर्ताओं से हो गया था।
सीएम गहलोत ने कहा कि गणेश घोगरा मुझे गांधीवादी मुख्यमंत्री कहते हैं लेकिन गांधीवादी लोग किसी को बंद नहीं करते हैं।

कई राज्यों में हुए पेपर लीक

राजस्थान में कांस्टेबल पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अकेले राजस्थान में नही कई अन्य राज्यों में भी पेपर लीक हुए हैं। पेपर लीक गैंग कई राज्यों सक्रिय हैं। यह भी बेरोजगारी का परिणाम है जो की चिंता का विषय है। सीएम गहलोत ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है इसलिए नौजवान इस तरह के काम करने को मजबूर होते हैं ।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने पेपर लीक को लेकर राजस्थान में कानून पास किया है हम सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की देश भर में चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की चर्चा देशभर में हो रही है। केंद्र सरकार भी हमारी योजना पर मंथन कर रही है और इसे देशभर में लागू करने पर विचार किया जा रहा है।गहलोत इआरसीपी को लेकर कहा कि पूरे राजस्थान में इसे लेकर आंदोलन खड़ा होना चाहिए जनता को आगे आना चाहिए।

हिंदू समाज के नाम पर देश में राजनीति हो रही है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र और बीजेपी देश में दंगे फसाद और ध्रुवीकरण के जरिए चुनाव जीतना चाहती है। हिंदू समाज के नाम पर राजनीति हो रही है, उन्हें लगता है कि पूरे देश का हिंदू इनके साथ है इसलिए कौन इनका क्या बिगाड़ लेगा। लोग क्या कहेंगे क्या सोचेंगे इन्हें इन्हें कोई मतलब नहीं है।

बीजेपी देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है जहां जहां पर चुनाव हो रहे हैं वहां पर राज्यों में दंगे भड़काने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तीन जगह दंगे भड़काने का काम किया गया हमें तीनों जगह दंगे बढ़ने से रोक दिया। योजनाबद्ध तरीके से वह काम हुआ था भाजपा के नेता उसमें आरोपी हैं।

सीएम गहलोत नेग कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर से यह लोग घबराए हुए हैं इसलिए अब जयपुर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे ऐसे काम किए हैं जो पूरे देश में कहीं नहीं हुए हैं।