माॅल मे चेंजिग रूम में कपडे बदल रही युवती के चोरी से खींचें फोटो,एक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । जयपुर शहर के आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित एक नामी मॉल में खरीददारी करने गई एक युवती की चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय कर्मचारी द्वारा मोबाइल फोन से फोटो खींचने का मामला सामने आया है। इस बात का पता चलने पर युवती के साथ मौजूद भाई और मां ने विरोध किया तो शोरुम संचालक ने उन्हें ही धमकी दी। जिसके चलते मामला आदर्श नगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस कर रही है।

ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी गयासुद्दीन ने बताय ​कि आरोपित अनिल मीणा जमावारामगढ स्थित गणेश मंदिर को गिरफ्तार किया गया और जो आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में एक गारमेंट्स शोरुम पर कर्मचारी है। आरोप है कि आगरा रोड पर खानिया बंधा की रहने वाली युवती अपने भाई और मां के साथ पिंक स्क्वायर मॉल स्थित एक शोरुम पर कपड़े खरीददारी करने गई थी और कुछ कपड़े पसंद कर चेंजिंग रुम में ड्रेस बदलने गई थी। तभी शोरुम में मौजूद कर्मचारी अनिल मीणा ने अपने मोबाइल फोन से युवती की चोरी छिपे आपत्तिजनक फोटो खींच ली। इस बीच युवती को अचानक मोबाइल नजर आया। तब उसे इसका पता चला। तब उसने बाहर आकर अपने भाई और मां से बताया।

पीड़ित का आरोप है कि पीडि़त भाई-बहन कर्मचारी की शिकायत लेकर शोरूम मालिक के पास गए, तो उल्टा शोरूम मालिक ने जान से मारने की धमकी देकर उन्हें भागा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार आदर्श नगर थाने पहुंचा। आरोपी अनिल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

रहे सावधान, और कितनी युवतियों के खींचे फोटो

इस मामले में युवती ने हिम्मत दिखाई यह बड़ी बात है। इसी तरह से अन्य लोगों को भी हिम्मत दिखाने की जरुरत है। मॉल में इस तरह की घटना पहली बार ही सामने आई है। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि सेल्समैन और अन्य स्टाफ ने मिलकर कितनी युवतियों का वीडियो या फोटो चुपके से बनाए और बाद में ये इनका क्या करते थे। शोरुम संचालक ओर स्टाफ से भी पूछताछ की जानी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम