बोले पायलट में ही स्थानीय, वसुंधरा राजे है बाहरी

dainikreporters
photo sachin Pilot

 

जयपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि उनका जुड़ाव राजस्थान में तब से है जब भाजपा पैदा भी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं ढाई साल की उम्र से राजस्थान की पवित्र मिट्टी से जुड़ा हूं जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जुड़ाव तो राजस्थान से 22 साल की उम्र में हुआ था।
दरअसल पिछले काफी दिनों से भाजपा नेता आरोप लगा रहे थे कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट राजस्थान से नही हैं और जबरन बाहरी व्यक्ती को यहां थोपा है। इस सवाल पर पायलट कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन सब लोगों को आडे हाथों लिया जो उनके बाहरी होने का मुद्दा उठा रहे थे। साथ ही पायलट ने कहा कि हमारी कथनी और करणी में कोई फ र्क नही है।
एक सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने कहा-राजस्थान की पवित्र मिट्टी से मेरा संबध उस समय बना था जब मेरी उम्र केवल ढाई साल थी। पिता फ ाइटर पायलट थे और उनकी पोस्टिंग देश के कई इलाकों में रही हैं। मेरी बहन का जन्म हैदराबाद में और मेरा जन्म आर्मी अस्पताल में हुआ। उन्होने कहा कि मेरे स्व.पिता ने जब भरतपुर से चुनाव लड़ा था तब से यहां से जुड़ाव है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमारी मुख्यमंत्री हैं, उनका जुडाव प्रदेश से 22 साल की उम्र में हुआ। उनका जन्म कहां हुआ, वो सब जानते है। यही नहीं भाजपा के नेता आडवाणी जी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, वो तो देश के नेता थ। ऐसे में बाहरी की बात करने वालों को सोचकर बोलना चाहिए।