बैंसला के निधन पर गहलोत पायलट सहित कई नेताओं ने जताया दुख

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर / गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन से जहां गुर्जर समाज में शोक की लहर है तो वहीं राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की है।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा, कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है। इस कठिन समय में भी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राष्ट्र को समर्पित सेवा, सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष एवं जन सेवा में कर्नल बैंसला का अविस्मरणीय योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

एमबीसी आरक्षण का श्रेय बैंसला को

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए शोकाकुल परिजनों को आघात सहने की इस पर से कामना की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के निधन का समाचार बेहद दुखद है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया के रूप में एमबीसी वर्ग के आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया है। एमबीसी वर्ग को आज आरक्षण मिल पाया तो अगर किसी एक व्यक्ति को श्रेय जाता है तो वह कर्नल बैसला ही हैं। सेना में रहते हुए देशसेवा एवं गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

समाज के मुद्दों को लेकर अनेक बार उनसे चर्चा होती रही। मेरे प्रति उनका स्नेह हमेशा बना रहा। मुख्य़मंत्री ने लिखा कि इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों एवं बैंसला के सहयोगियों के साथ है, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/