राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर । राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पेपरलेस आवेदन करने हेतु पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए नवीन निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 कर दी गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछडा़ वर्ग, आर्थिक पिछडा़ वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन 31 मार्च तक किये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य की राजकीय तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित अथवा अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों (कक्षा 11 एवं 12 वीं के अतिरिक्त) द्वारा वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल SCHOLARSHIP SJE App पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। पूर्व में आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 15 मार्च थी।

इससे संबधित विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। विभागीय जिला कार्यालय में पहुंचकर व्यक्तिशः जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/