लाश के आभूषण व नकदी चोरी, अस्पताल प्रबधन के खिलाफ मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news । मकानों दुकानों मंदिर मॉल इन स्थानों पर तो चोरियां होने की घटनाएं आपने सुनी होगी पड़ी होगी लेकिन क्लास के पास से नकदी और आभूषण चोरी होने की घटना मैं तो आपने सुनी होगी ना पड़ी होगी परंतु राजधानी की विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला घटित हुआ है जहां मृतक के परिजनों ने लाश के आभूषण और उसके पास नगदी चुराने का आरोप एक निजी चिकित्सालय प्रबंधन पर लगाते हुए मामला थाने में दर्ज कराया है ।

विद्याधर नगर थाना इलाके के सीकर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद शव के कानों से सोने के कुंडल व जेब मे रखी नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जांच अधिकारी एएसआई मदन सिंह ने बताया कि विकास नगर विस्तार मुरलीपुरा निवासी सुर्जन सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले उनके बेटे सुरेन्द्र पाल सिंह की हार्ट अटैक आने पर तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने तुंरत उसे घर के पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच के बाद बेटे का शव अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सौंप दिया।

पीडित परिवार का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान बेटे सुरेन्द्र सिंह के कानो में सोने कुंडल,जेब में रखे पर्स में 10 हजार रुपये व परिचिय पत्र रखा था। लेकिन जब शव सौंपा गया था कानों के कुंडल व पर्स गायब था। चोरी के गए सोने के कुंडल की कीमत करीब एक लाख रुपये के थे। इस बारे में अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उन्होनें कोई जवाब भी नहीं दिया। मृतक सुरेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार करने के बाद अब परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पडताल में जुटी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम