लापरवाही की तो दूसरे मुल्कों की तरह हमारे यहां भी आ सकती है तीसरी लहर- सीएम गहलोत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Ashok Gehlot

Jaipur news । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर सावधानी बरतने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि कोरोना कम हुआ है लेकिन अभी गया नहीं है इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें।

मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को ट्विट (Tweet)

मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को ट्विट (Tweet) करते हुए कहा कि पिछले दिनों में कोविड के मामले लगातार कम हुए हैं जिसके कारण कई रियायतें दी गई हैं। लेकिन याद रखें, कोरोना कम हुआ है लेकिन अभी गया नहीं है इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें।

उन्होंने सलाह दी कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टैंसिंग रखें। उन्होंने चेताया कि यदि हमने लापरवाही की तो यहां भी दूसरे मुल्कों की तरह तीसरी लहर आ सकती है।

पुनः लॉकडाउन इत्यादि कड़े कदम उठाने की नौबत ना आए यह आप सभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर निरंतर कम होने के दृष्टिगत त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 4.0 के तहत रविवार को ही वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करते हुए विभिन्न गतिविधियों में अतिरिक्त छूट दी है।

संपूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से अगले दिन प्रात: 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहने की घोषणा के साथ सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है, जिन्होंने वैक्सीन की कम-से-कम पहली डोज लगवा ली हो।

हालांकि किसी भी सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों का आयोजन, मेलों, हाट बाजार की अनुमति नहीं होगी। कोचिंग संस्थाएं, लाइब्रेरीज आदि भी बंद रहेंगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम