जयपुर। सदर थाना क्षेत्र में केरोसीन उड़ेलकर दो बाइक को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार शाम रिपोट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शांतिनगर हसनपुरा निवासी सीताराम ने मामला दर्ज कराया है। उसने केयर टेकर का मकान की द्वितीय मंजिल पर कार्यलय खोल रखा है और तीन कमरे किराए पर उपलब्ध करवा रखे है। घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार रात करीब ढाई बजे मकान की पार्किग में खड़ी उसकी व साले की दोनों बाइक को केरोसीन उड़ेलकर बदमाश आग के हवाले कर भाग निकले। आग की लपटों को उठता देखकर पड़ौसियों ने बाइक जलने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक दमकल की मदद से करीब दस मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पूर्व ही दोनों बाइक जलकर कबाड़ में तबदील हो चूकी थी। घटनास्थल का जायजा करने पर पुलिस ने को मौके से एक प्लास्टिक की बोतल मिली है, जिसमें कुछ मात्रा में केरोसीन मिला है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से भी मौके से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस प्रथमदृष्टद्दया किसी आपसी विवाद के चलते रंजिश को लेकर बाइक को आग लगाना मान रही है।