क्रेडिट कार्ड का बकाया बता झांसे में ले खाते से निकाले 1.75 लाख रुपये

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
file photo

Jaipur news । राजधानी जयपुर में शातिर जालसाज ने एक युवक को क्रेडिट कार्ड का बकाया बताकर अपने झांसे में लिया और 1 लाख 72 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जांच-अधिकारी एएसआई हरी सिंह ने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार शर्मा निवासी मंगलम रेजीडेंसी, कालवाड़ रोड ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके मोबाइल पर तीस अक्टूबर को एक मैसेज आया था, जिसमे एसबीआई बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड का बकाया होने का हवाला दिया गया था। पीड़ित ने बैंक प्रतिनिधि से बात करने के लिए गूगल पर एसबीआई टोल फ्री नंबर सर्च किया। इस दौरान उसे टोल फ्री नंबर के नीचे एक मोबाइल नंबर और प्राप्त हुआ।

पीड़ित ने उस नंबर कॉल किया तो उधर से बोल रहे व्यक्ति ने मोबाइल में एनी डेस्क एप्प डाउनलोड कराया और एम पासबुक ओपन करवाई। इसके बाद एक रुपया ट्रांसफर करने के लिए कहा, पीड़ित जालसाज के झांसे में आ गया और उसने एक रुपया ट्रांसफर करते वक्त ओटीपी बता दिया। इसके बाद जालसाज ने पांच बार में पीड़ित के 1 लाख 72 हजार रुपये निकालकर पूरा खाता साफ कर दिया।

पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज से उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम