कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज को 28 दिन पूर्ण होने पर लग सकेगी दूसरी डोज लेकिन ….पढ़े पूरी ख़बर

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Jaipur News। कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को लेकर भरकस प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा कार्बेट सिल्ट वैक्सीन की पहली रोज और दूसरी डोज के बीच 84 दिन के अंतराल किस समय सीमा के कारण राजस्थान से विदेश जाने वाले लोगों को दो रोज पूरी नहीं होने के कारण विदेश जाने की अनुमति नहीं मिल पाने से परेशानी हो रही थी ।

इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसमें शिथिलता बरतते हुए ऐसे लोगों के लिए कॉलेज इलेक्शन की दूसरी डोज लगाने का निर्णय लेते हुए निर्देश जारी की है लेकिन इन लोगों को क्या करना होगा इस संबंध में पूरी जानकारी इस प्रकार है पढ़े

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
सिद्धार्थ महाजन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं आर सी एच ओ को निर्देश जारी की है कि प्रदेश में 31 अगस्त 2021 से पहले विदेश जाने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हे कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लिये हुए 28 दिन पूर्ण हो गये एवं 84 दिन पूरे नहीं हुए।

ऐसे व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन पूर्ण होने से पहले भी दी जा सकती है इसके लिए भारत सरकार द्वारा एसओपी जारी की गई है जिसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :-

पात्रता :-

-व्यक्ति/विद्यार्थी जिनको विदेश में पढ़ने के लिए जाना है।

– व्यक्ति जो विदेश में नौकरी/जॉब कर रहे है।

– खिलाड़ी या उनसे सम्बन्धित व्यक्ति जो कि टोकियो ओलम्पिक खेलो में भाग लेने के लिए जा रहे है या जाएंगे।

आवेदन व प्रमाणीकरण प्रक्रिया :-

– आवेदक
https://covidinfo.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर e-Intimation for prior vaccination (Foreign Traveller) लिंक पर क्लिक कर अपनी विदेश जाने सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन करेगा।

– दस्तावेज सबमिट करने के बाद लाभार्थी की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी/रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा Acknowledgement प्राप्त होगा। सम्बन्धित जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी अपनी SSO ID से लोगिन कर Logo पर जाकर क्लिक कर आवेदक द्वारा अपलोड किये गये दस्तावेजों को भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी (एसओपी संलग्न है) के आधार पर वैरिफाई कर Approve/Reject करेंगें।

यदि सम्बन्धित जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा Approve किया जाता है, तो लाभार्थी के पास निर्धारित दिनांक पर कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने हेतु रजिस्टर्ड ईमेल आईडी/रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस जायेगा।

– यदि सम्बन्धित जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा Reject किया जाता है तो लाभार्थी के पास रजिस्टर्ड ईमेल आईडी/रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस जायेगा कि आप सही जानकारी के साथ कारण बताते हुए पुनः आवेदन करें।

1– ऐसे व्यक्तियों / विद्यार्थियों के कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज दिये जाने सम्बन्धी

2– कार्यवाही हेतु जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को नामित किया जाता है।

3– जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय डोज लगवाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण कर उनको Approve करने के बाद टीकाकरण किया

4– लाभाधी कोविड वैक्सीनेशन के लिए कोविड वेक्सीनेशन केन्द्र पर Approved किये गये आरिजनल दस्तावेज साथ में ले जाये।

5– जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक चिकित्सा संस्थान को उपरोक्त प्रकार के टीकाकरण हेतु चिन्हित किया जावे। यदि आवश्यकता हो तो एक से अधिक संस्थानों को चिन्हित किया जा सकता है।

6– यदि जिला चाहे तो नोडल प्रभारी नियुक्त करते हुए लाभार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर आवेदकों के लिए विशेष टीकाकरण कैम्प का आयोजन कर सकता है।

7– यदि कोई व्यक्ति उपरोक्तानुसार श्रेणी के तहत विदेश जाने हेतु कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम खोजा लगवाने के लिए आवेदन करता है तो उसे विदेश जाने की आवश्यकता के आधार पर टीकाकरण प्राथमिकता प्रदान की जावे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम