Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले में कोरोना संक्रमण बढने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा माहमारी के प्रभावी नियन्त्रण के लिए अस्पतालों के अतिरिक्त बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में आवश्यक उपकरण एवं सामग्री की व्यवस्थाएं की गई है।
जिला कलेक्टर (सहायता) चिन्मयी गोपाल ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर में ऑक्सीजन सिलेण्डर की वव्यवस्थाओं के लिए राज्य आपदा निधि में आवंटित बजट में से 1 करोड 20 हजार रूपये व्यय करने की स्वीकृति दी गई है।
जिसके तहत 70 लाख रूपये के 100 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 25 लाख रूपये के 200 डी-टाईप मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर, 5 लाख रूपये के 200 आंॅक्सीजन रेगुलेटर एवं 20 हजार रूपये के 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर-की खरीदें जाऐंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 1.20 लाख रूपये के 10 हजार एन-95 मास्क, 3 लाख के 1 लाख ट्रिपल लेयर मास्क, 2.5 लाख के 50 हजार ग्लब्स, 1.50 लाख के 50 हजार सेनेटाइजर एवं 1.20 लाख के 400 फेस शील्ड खरीदें जाऐगे।