कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण के प्रथम चरण की तैयारियां शुरू,कोल्ड चैन वैक्सीनेशन के 2444 पॉइन्ट्स बनाए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Jaipur News ।प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण का प्रथम चरण वर्ष 2021 के प्रारंभ के साथ यथा शीघ्र शुरू किया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन प्रथम चरण में प्रदेश के राजकीय एवं निजी चिकित्सा सेवा और महिला-बाल विकास विभाग के कार्मिकों को लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में कोविड-19 वैक्सीन ऑपरेशन गाईडलाईन पर विस्तार से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं एवं 2 हजार 444 कोल्ड चैन वैक्सीनेशन पॉइन्ट्स जिला अस्पतालों एवं चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाये गए हैं। जोधपुर, जयपुर एवं उदयपुर में 3 राज्यस्तरीय वैक्सीन सेेंटर तथा 7 संभागस्तरीय पर भी वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं। इसके साथ ही सभी जिलों में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में डिस्सट्रिक टास्क फोर्स फॉर इम्युनाइजेशन की टीमे बनाई गई हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के लाभार्थियों की गणना की जा रही है एवं उनका आवश्यक डाटाबेस ‘कोविन‘ साफ्टवेयर में यथाशीघ्र अपलोड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में यूनिसेफ, यूएनडीपी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन तकनीकी सहयोग करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम