कोरोना पॉजिटिव ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । जवाहर सर्किल इलाके में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग व्यक्ति ने परेशान होकर गुरुवार सुबह ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें लिखा था कि’ कोरोना से तंग आ चुका हूं। अब और परेशान नहीं होना चाहता। घर छोड़कर जा रहा हूं। इसमें किसी को दोष नहीं है।’पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल कर रही है। 

थानाधिकारी ​हमेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार बृज (66) सेक्टर 10 मालवीय नगर में पत्नी के साथ रहते था और बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी थे। उसका इकलौता बेटा दिल्ली में जॉब करता है और दोनों पति- पत्नी अकेले रहते थे। 19 अक्टूबर को सुरेंद्र कुमार बृज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। इससे वे दोनों क्वारैंटाइन चल रहे थे। वे बाहर भी नहीं निकल रहे थे। बेटा भी दिल्ली से जयपुर मिलने नहीं आ सका।

न ही पड़ौसी और रिश्तेदार इस वृद्ध दंपति से मुलाकात कर हाल जान सके। बताया जा रहा है कि रात दो बजे मृतक सुरेंद्र कुमार की पत्नी की आंख खुली तो पति नजर नहीं आए। कमरे का दरवाजा भी खुला था। सुरेंद्र बृज की पत्नी ने उन्हें घर में इधर उधर देखा। तब लाइट जलाने पर कमरे में रखा एक सुसाइड नोट नजर आया। जिसमें लिखा था कि’ कोरोना से तंग आ चुका हूं। अब और परेशान नहीं होना चाहता। घर छोड़कर जा रहा हूं। इसमें किसी को दोष नहीं है।’ ऐसे में पत्नी ने पड़ोसी की मदद ली। वे किसी तरह रात को सुसाइड नोट लेकर जवाहर सर्किल थाने पहुंची।


जांच अधिकारी एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि सुबह पांच बजे तक घर से कुछ दूर स्थित रेलवे ट्रेक और आसपास के इलाके में सुरेंद्र कुमार की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। तब वे लौट आए। इसके बाद गुरुवार सुबह साढे छह बजे सेक्टर 10 में रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। संदेह होने पर सुरेंद्र कुमार की पत्नी से शिनाख्त करवाई तो उसने पति की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने बेटे को दिल्ली में फोन कर घटना की जानकारी दी और बेटा गुरुवार सुबह जयपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका।

अपील

दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम आप सभी से विनम्र अपील करता है कि कोरोना से घबराए नहीं और नहीं मानसिक तनाव में आए जिंदगी अनमोल है सुरक्षित रहें इससे बचाव के तरीके अपनाएं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें मास्क पहने हाथ से टाइप करें और हाथों को साबुन से दुआएं जुखाम बुखार सर्दी होने पर निकटतम डॉक्टर से सलाह लें लेकिन भैया वह कदम ना उठाएं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम