कोरोना महासंकट में वित्तीय सहभागिता निभाने हेतु IPS एवं RPS देंगे 3 दिन का वेतन

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Jaipur।अशफाक कायमखानी।कोरोना महामारी की रोकथाम में वित्तीय सहभागिता निभाने हेतु ‘फ्रन्टलाईन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे आईपीएस एवं आरपीएस एसोशिएशन की ओर से 3 दिन की वेतन कटौती की सहमति प्रदान की गई है।

आईपीएस एसोशिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बी एल सोनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग हेतु मुख्य सचिव को सहमति पत्र सौंपा। आरपीएस एसोशिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सैनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सहमति पत्र भिजवाया।

इससे पहले आईएएस यूनियन की तरफ से मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने तीन दिन का व आरएएस यूनियन की तरफ से दो दिन का वेतन देने का सहयोग पत्र यूनियन अध्यक्ष शाहीन खान पहले ही दे चुके है।


इस महासंकट की घड़ी में वित्तीय सहभागिता निभाने हेतु ‘फ्रन्टलाईन वॉरियर के रूप में भूमिका निर्वहन कर रहे अखिल भारतीय पुलिस सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा के सभी अधिकारियों द्वारा अपने 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने का निर्णय लिया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.