कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 25 नवंबर से देवउठनी एकादशी से शादियों की धूम शुरू,पुलिस-प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

jaipur News । प्रदेश में साढ़े 4 माह बाद एक बार दोबारा 25 नवंबर से देवउठनी एकादशी से शादियों की धूम शुरू हो जाएगी। शादियों के लिए अनुमति चाहने के लिए आमजन राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में प्रशासनिक दफ्तरों तक पहुंचना शुरु हो गए हैं। इसके लिए एसडीएम और एडीएम कार्यालयों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शादियों के बढ़ते आवेदनों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही है। एक तरफ कोरोना का संक्रमण दोबारा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ शादियों के आवेदनों की भरमार आ रही है।

राज्य के गृह विभाग ग्रुप-9 की ओर से 1 नवंबर को जारी गाइडलाइन के अनुसार शादियों में मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई थी। दूसरी तरफ दीवाली के बाद जयपुर समेत अन्य जिलों में कोरोना के केस लगातार बेतहाशा बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि नवम्बर और दिसम्बर के 7 सावों में प्रदेशभर में शादियों में करीब 5 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने थानावार टीम गठित कर इनकी निगरानी करने की तैयारी कर ली है, लेकिन बिना आमजन के सहयोग के प्रशासन कड़ा एक्शन नहीं ले सकता। गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह में 100 से अधिक मेहमान मिलने पर संबंधित आयोजनकर्ता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शादी से पहले आयोजनकर्ता को क्षेत्र के एसडीएम को इसकी पूर्व सूचना देनी होगी, वहीं शादी समारोह में कोरोना से बचाव के लिए तय मानकों की पालना करवानी होगी। शादी समारोह में स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता, प्रवेश एवं निकास के बिंदुओं पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉश एवं सेनेटाइजर के प्रावधान करने होंगे। फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नो मास्क-नो एंट्री की सख्ती से पालना करनी होगी। इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। दूल्हा-दुल्हन व उनके माता-पिता का पहचान पत्र व आयु प्रमाण पत्र जरुरी होगा। विवाह स्थल का पता एवं विवाह स्थल का थाना क्षेत्र की पहचान देनी होगी। शादी के आयोजन की पूर्व सूचना संबंधित एसडीएम कार्यालय में देनी होगी। 100 से अधिक लोग शादी के आयोजन में शामिल नहीं हो सकेंगे। शादी में 2 गज दूरी की दूरी रखनी जरुरी होगी।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम