कोरोना काल मे सरस डेयरी ने सीमा पर सेना को दोगुना की दूध आपूर्ति

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News ।जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने सीमा पर बढ़ी सक्रियता के कारण आर्मी की कई गुना मांग को कोरोना काल में भी 24 घंटे काम करके एवं सामान्य दिनों के टेट्रा पेक सरस दूध का दुगुना उत्पादन कर सेना को दूध की निर्बाध आपूर्ति जारी रखी है। जम्मू कश्‍मीर रीजन, नोर्थ, ईस्ट रीजन एवं राजस्थान सीमा पर दीर्घ अवधि के सरस टेट्रा पेक दूध की मांग सेना द्वारा निरन्तर बढ़ा कर दी जा रही थी।

यह जानकारी देते हुए जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक ए.के.गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि उच्च गुणवत्ता के सरस दूध की मांग कोरोना काल एवं सीमा पर बढी सक्रियता के कारण दूध की समय पर आपूर्ति को सेना द्वारा जयपुर डेयरी की भूमिका को सराहा जा रहा है। गुप्ता ने बताया है कि कोरोना काल एवं सीमा पर बढ़ी सक्रियता ने सामान्य दिनों के नौ लाख लीटर प्रतिमाह दूध की मांग की तुलना में गत माह 20 लाख लीटर सरस टेट्रा पेक दूध की सेना को आपूर्ति की गयी।

उन्‍होंने बताया कि जम्मू कश्‍मीर रीजन में जुलाई माह में छह लाख लीटर की तुलना में सितम्बर माह 12 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति की गयी। इसी तरह नोर्थ ईस्ट रीजन में जुलाई माह के 2.34 लाख की तुलना में सितम्बर माह में 5.82 लाख लीटर सरस टेट्रा पेक दूध की आपूर्ति की गयी। गुप्ता ने बताया कि सेना को दूध के साथ साथ सरस घी भी भेजा जा रहा है। इण्डो तिब्बत सीमा पर 5.5 टन सरस घी एवं लेह लद्दाख सीमा पर 38 टन सरस घी भेजा जा रहा है।

सेना ने जयपुर डेयरी प्रबन्धक को पत्र लिखकर कहा है कि इस घडी में जयपुर डेयरी द्वारा जिस तरह से उत्साह पूर्वक 24 घंटे सातों दिन काम करके जो उच्च श्रेणी की व्यवसायिता दिखाई है वह काबिले तारीफ है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम