कोरोना ड्यूटी के दौरान मरे शिक्षको के आश्रितो को अनुग्रह राशि व अनुकंपा नियुक्ति की त्वरित कार्रवाई जारी – सौरभ स्वामी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur ।Covid 19 के दौरान कोरोना ड्यूटी में शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर कार्य किया। दुःखद है कि इस राष्ट्र सेवा के कार्य के दौरान कुछ शिक्षकों की कोरोना से मृत्यु हो गई जो निःसंदेह अपूरणीय क्षति है। विभाग ऐसे समर्पित लोक सेवकों के परिवार के साथ खड़ा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ ने यह जानकारी देते हुए बताया की Covid 19 ड्यूटी के दौरान हुए संक्रमण के कारण मृत राज्य कर्मचारी के आश्रितों को अनुग्रह राशि के यथाशीघ्र भुगतान के लिए प्रकरणों का एकत्रण और निस्तारण जारी है अब तक राज्यभर में 125 से अधिक ऐसे प्रकरण विभाग में चिन्हित कर लिए गए हैं। सभी प्रकरण विशेष वाहक द्वारा विभाग में मंगाए जा रहे हैं।

स्वामी ने बताया की निदेशालय स्तर से ऐसे प्रत्येक प्रकरण के यथाशीघ्र निस्तारण के लिए सीधे hand holding की जा रही है ताकि परिवारजन को स्वयं किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो। ऐसे मृतक के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने हेतु एवं उनके पेंशन प्रकरण निस्तारण हेतु राज्य स्तर से प्रतिदिन की मॉनिटरिंग जारी है।शाला दर्पण पर देखें

उन्होने बताया की भविष्य में विभाग में कोई जन हानि ना हो इस हेतु प्रत्येक जिला कलेक्टर से समन्वय करते हुए Covid 19 के वैक्सीनेशन के लिए sight plan की जा रही है।

राज्य के सभी 33 जिलों में माध्यमिक शिक्षा के ऐसे कर्मचारी जो अभी भी प्रथम डोज या द्वितीय डोज से वंचित है उनकी सूचना प्रत्येक जिला कलेक्टर को सौंपकर टीकाकरण कार्य सम्पादित करवाया जा रहा है।

मृत्यु सदैव एक अपूरणीय क्षति है परन्तु इस संवेदन शील घडी में सरकार मृतक कर्मचारी के परिवार के साथ है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम