कनिष्ठ अभियन्ता व वरिष्ठ सहायक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) श्रीगंगानगर टीम (Sriganganagar) ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के कनिष्ठ अभियन्ता (Junior engineer) व वरिष्ठ सहायक(senior Assistant) बीस हजार रुपये रिश्वत (bribe) राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की श्रीगंगानगर कार्यालय में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके द्वारा पीएचईडी वृत्त-घड़साना के अन्तर्गत जन योजनाओं में किये गये कार्यो के बिलों के भुगतान की एवज में कनिष्ठ अभियन्ता अमरजीत सिंह व वरिष्ठ सहायक बालुराम बुड़ानिया द्वारा बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप कार्रवाई करते हुये बालुराम बुड़ानिया वरिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक अभियन्ता पीएचईडी वृत्त-घडसाना श्रीगंगानगर को परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित अमरजीत सिंह कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय सहायक अभियन्ता, पीएचईडी वृत्त-घड़साना श्रीगंगानगर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपितों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चला रखा है।

News Topic : ACB,PHED,Junior engineer,senior Assistant,

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम